ब्रेकिंग
मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा
राजस्थान

जल जीवन मिशन के तहत की गई पहल, पांच करोड़ दीये जलाये जायेंगे

कानपुर: पांच करोड़ दीये से गांव में दिवाली की तैयारीयों को समझते मंत्री स्वतंत्र देव सिंहइस बार दीपावली पर जल जीवन मिशन हर घर जल दीवाली मनाने की पहल करने जा रहा है। यह आयोजन देश और दुनिया में सबसे अनोखा होगा। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। यूपी के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने बताया कि हर घर जल दीवाली उत्सव में प्रदेश के 51 लाख परिवारों को जोड़ा गया है। इस दिन पंचायतों में सांस्कृतिक आयोजन कर लोगों को शुद्ध पानी पीने के लिए जागरूक किया जाएगा। गांव-गांव काम कर रही स्वयंसेवी संस्थाएं इस दिन पंचायत प्रतिनिधियों को जल से भरा घड़ा भेंट करेंगी।5 करोड़ घर होंगे दीयों से रोशनएक वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जल दीपावली की तैयारियों की समीक्षा की गई है। इस तैयारी कर तहत प्रदेश 5 करोड़ से अधिक दीयों से रोशन होगा। घरों में दीयों की रोशनी झिलमिलाएगी तो पंचायत भवन रंग-बिरंगी झालरों से सजेंगे। मिठाई बांटी जाएगी, रंगोली भी बनेगी। लोग शुद्ध पेयजल घर तक पहुंचने की बधाई एक-दूसरे को देंगे। जल जीवन मिशन के तहत जिन ग्राम पंचायतों में पाइप लाइन बिछाकर पीने के पानी की आपूर्ति शुरू कर दी गई है। ऐसे गांवों में नमामि गंगे और ग्रामीण जलापूर्ति विभाग ने 20 अक्टूबर को जल दीवाली मनाने की तैयारी की है। विभाग प्रदेश भर के 51 लाख परिवारों को शुद्ध पेयजल से जोडऩे का लक्ष्य पूरा करने जा रहा है। अधिकारी इसे पूरा करने में जुटे हैं।51 लाख से अधिक परिवारों को पानी सप्लाई से जोडऩे का टारगेटविभागीय जानकारी के मुताबिक अब तक 50,58,783 ग्रामीण परिवारों तक नल से शुद्ध पेयजल पहुंचा दिया गया है। 51 लाख से अधिक परिवारों को पानी सप्लाई से जोडऩे का लक्ष्य पूरा किया जा रहा है। केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं में गरीब, किसान एवं जरूरतमंदों तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने के लिए काम किया जा रहा है। इस योजना का फायदा पूर्वांचल के कुछ जिलों सहित बुंदेलखंड को मिलने वाला है।

Related Articles

Back to top button