ब्रेकिंग
मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा
राजस्थान

गैंगस्टर एक्ट के तहत हुई कार्रवाई, डग्गामार बसों से हर माह वसूली की हुई थी शिकायत

अमरोहा: अमरोहा में गैंगस्टर भूरे की संपत्ति जब्ज करने पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम।अमरोहा के गजरौला में डग्गामार बसों से हर माह लाखों रुपए अवैध वसूली करने के आरोपी गैंगस्टर भूरे पर कार्रवाई हुई है। पुलिस-प्रशासन ने भूरे की 94.97 लाख की चल अचल संपत्ति को सील कर दिया है। पुलिस ने कार्रवाई से पूर्व ढोल नगाड़ों से मुनादी कराई और आसपास के लोगों की मौजूदगी में कुर्की की कार्रवाई को अंजाम दिया। इस दौरान भारी पुलिस बल और राजस्व विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने बताया कि गुरुवार को सीओ धनौरा अरुण कुमार, तहसीलदार भगत सिंह और गजरौला, हसनपुर थाना पुलिस ने गैंगस्टर भूरे उर्फ जावेद के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की। गैंगस्टर एक्ट के तहत उसकी लगभग 94.97 लाख की चल अचल संपत्ति को ढोल नगाड़ों के साथ मुनादी कराते हुए स्थानीय लोगों की मौजूदगी में कुर्क कर लिया। साथ ही बताया कि गैंगस्टर भूरे यह संपत्ति कई सालों से चोरी छिपे अवैध रूप से रंगदारी कर अर्जित की गई थी।अमरोहा में गैंगस्टर भूरे उर्फ जावेद के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई।अवैध वसूली से बनाई संपत्तिगैंगस्टर भूरे की कस्बा गजरौला में 236.17 वर्गमीटर का एक प्लाट जिसकी अनुमानित कीमत 45 लाख और उस पर बना मकान अनुमानित कीमत 32 लाख। सिहाली जागीर में 67.20 वर्गमीटर का 01 प्लाट अनुमानित कीमत 6.72 लाख और उस पर बना मकान कीमत 10.79 लाख जब्त किया। अभियुक्त के विरूद्ध थाना गजरौला पर अवैध वसूली करने व गैंगस्टर सम्बन्धित अभियोग पंजीकृत है। गैंगस्टर भूरे के खिलाफ पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई थी। जिसके उपरान्त नियमानुसार अभियुक्त के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अन्तर्गत संपत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई की गयी है ।अमरोहा में गैंगस्टर भूरे उर्फ जावेद की चल अचल संपत्ति कुर्क करने पहुंची टीम।

Related Articles

Back to top button