ब्रेकिंग
केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा नवविवाहिता के साथ रेप कर हत्या, कमरे में निवस्त्र मिली लाश, जेठ पर आरोप कमरे में निवस्त्र मिली लाश,... पहलगाम हमले के बाद अमरनाथ यात्रा पर खतरा मंडराया, सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल मध्यप्रदेश में एक मई से होगे ट्रांसफर मुख्यमंत्री ने शिक्षण सत्र खत्म होने के बाद बताया तबादलों का क...
उत्तरप्रदेश

पुलिसकर्मियों के निलंबन की मांग को लेकर जिले के लेखपाल हड़ताल पर गए

बलरामपुर: बलरामपुर में पुलिस कर्मियों के निलंबन की मांग को लेकर पुलिसकर्मी हड़ताल पर चले गए हैं।बलरामपुर में पुलिस और लेखपालों के बीच हुआ विवाद लगातार गहराता जा रहा है। मंगलवार को उतरौला कोतवाली में तैनात 5 पुलिसकर्मियों के लाइन हाजिर हो जाने के बाद विवाद समाप्त हो जाने की उम्मीद थी, लेकिन लेखपाल पुलिसकर्मियों के निलंबन की मांग पर अड़े हुए हैं। गुरुवार से जिले भर के लेखपालों के कलमबंद हड़ताल पर चले जाने के बाद विवाद गहरा गया है।गुरुवार को जिले के तुलसीपुर और बलरामपुर सदर के भी लेखपालों ने अपनी मांगों के समर्थन में अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है, जबकि उतरौला में 8वें दिन लेखपालों ने तहसील परिसर में धरना देकर प्रदर्शन किया। लेखपाल संघ जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार ने कहा कि मामले में दोषी पुलिसकर्मियों को निलंबित करने तक लेखपालों का हड़ताल जारी रहेगी।तुलसीपुर और बलरामपुर में भी हड़तालउन्होंने कहा कि अभी तक यह हड़ताल सिर्फ उतरौला तहसील में थी, लेकिन एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी दोषी पुलिसकर्मियों को निलंबित नहीं किया गया है। इसके विरोध में तुलसीपुर और बलरामपुर में भी हड़ताल शरू कर दी गयी है और जब तक पीड़ित लेखपाल को न्याय नही मिल जाता लड़ाई जारी रहेगी।तहसील में भीषण अव्यवस्थालेखपालों और पुलिस के बीच 13 अक्तूबर की रात में उस समय विवाद हुआ जब एक संदिग्ध व्यक्ति की तलाश में लेखपाल उसे ढूंढते हुए कोतवाली उतरौला के पुलिस बैरक में चले आए थे। उसके बाद दोनों में विवाद होने पर पुलिस ने लेखपालों की जमकर पिटाई कर दी थी। उसके बाद लेखपालों दोषी पुलिसकर्मियों को निलंबित करने की मांग को लेकर हड़ताल पर चले गए। लेखपालों की हड़ताल से तहसील उतरौला में आई भीषण बाढ में अव्यवस्था फैली हुई है।निलंबन तक जारी रहेगा प्रदर्शनअब तुलसीपुर और बलरामपुर सदर के लेखपालों के हड़ताल शुरू कर देने के बाद हालात और भी बदतर हो जाने की सम्भावना बढ़ गई है। दूसरी तरफ लेखपालों की मांग को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक ने पांच पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर मंगलवार को कर दिया। लेखपालों का आरोप है कि दोषी पुलिसकर्मियों को निलंबित करने की मांग को लेकर प्रदर्शन जारी रहेगा।

Related Articles

Back to top button