मुख्य समाचार
जन शिक्षण संस्थान भिण्ड मे विशेष अभियान 2.0 के तहत बृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न
भिंड आज 19/10/2022 को जन शिक्षण संस्थान मे कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार जन शिक्षण संस्थान भिण्ड के द्वारा बृक्षारोपण अभियान कार्यक्रम 2.0 फूप शा0 हा0 से0 स्कूल पर आयोजित किया गया। आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्कूल के प्राचार्य श्री योगेश चन्द्र मिश्रा जी रहे। श्री मिश्रा जी ने पौधो के महत्व को बताते हुये छात्र एवं छात्राओ को बताया कि पोधे हमारे जीवन के लिए कितने महत्वपूर्ण है श्री मिश्रा जी ने आगे बताते हुये कहा कि कोरोना महामारी से लोगों को सीख लेनी चाहिये कि लोगो को आॅक्शीजन कितनी बेहद जरूरी होती है। लगातार पर्यावरण दूषित हो रहा है जिसके लिए हर व्यक्ति को बृक्षारोपण के लिए आगे बढकर वृक्षारोपण में भाग लेना होगा जिससे पर्यावरण में सुधार हो सके और आने वाले समय में आॅक्शीजन की कमी ना हो। जन शिक्षण संस्थान के निदेशक श्री संतोष कुमार दुबे ने सभी लोगो से आगे आकर बृक्षारोक्षण करने की अपील की ताकि इस अभियान का स्थायी एवं दीर्धकाालिक लाभ प्राप्त किया जा सके। श्री दुबे जी ने कहा बृक्षारोपण अभियान पर्यावरण को बेहतर बनाने की दिशा में बेहद महत्वपूर्ण योगदान देगा। बृक्षारोपण करने के लिए आम जनमानस को बृक्षारोपण करने के लिए जन शिक्षण संस्थान भिण्ड द्वारा जागरूक किया गया। श्री मिश्रा जी के नेतृत्व मंे फलदार एवं छायादार पौधो का बृक्षारोपण स्कूल परिसर में किया गया। कार्यक्रम के अंत में जन शिक्षण संस्थान के निदेशक श्री संतोष कुमार दुबे द्वारा उपस्थित लोगो का आभार व्यक्त किया गया व कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर पर समारोह जन शिक्षण संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी श्री संजय राजौरिया व मनोज कुमार सहायक कार्यक्रम अधिकारी श्री दिनेश शर्मा, अंजली शर्मा, लेखपाल अमित शर्मा, लिपिक अजय सिहं कुशवाह, कम्पयूटर आॅपरेटर जितेन्द्र शर्मा, जय प्रकाश, रामवीर,प्रशिक्षक धमेन्द्र शर्मा, अवधेश शर्मा, व लगभग 250 छात्र/छात्राओ ने सहभागिता कीे।
