मुख्य समाचार
जिला स्तरीय मोगली बाल महोत्सव 2022″ ” (शेर ,चीता ,बगीरा, भालू ,मोर बनी टीमें )
"जिला स्तरीय मोगली बाल महोत्सव 2022" " (शेर ,चीता ,बगीरा, भालू ,मोर बनी टीमें ) -दिनांक 18 /10/2022 आज दिनांक 18 अक्टूबर को जिला स्तरीय मोगली बाल महोत्सव 2022 की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन परीक्षा संयोजक/ प्राचार्य श्री एसआर गुर्जर के मार्गदर्शन में शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 1 मुरैना में संपन्न हुईl प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का संचालन क्विज मास्टर श्री राकेश कुमार शर्मा द्वारा किया गया ,इस प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग एवं वरिष्ठ वर्ग से पांच- पांच टीमों की सहभागिता रहीl कनिष्ठ वर्ग में 5 चरण में प्रश्न पूछे गए जिसमें प्रथम स्थान पर विकासखंड सबलगढ़ की टीम- चीता रही जिसमें वंश शुक्ला तथा तनु गर्ग ,द्वितीय स्थान पर विकासखंड पोरसा की टीम -अजगर रही जिसमें रितु गोस्वामी ,राम लखन सिंह तथा तृतीय स्थान पर विकासखंड मुरैना की टीम -मोर रही जिसमें चिराग जैन ,लक्ष्मी बरेठा ने सहभागिता की । इसी प्रकार वरिष्ठ वर्ग से प्रथम स्थान पर सबलगढ़ विकासखंड की टीम चीता से अनुराग वर्मा ,सलोनी मंगल ,द्वितीय स्थान पर विकासखंड मुरैना की टीम मोर से अभिषेक सिंह ,जेबा अमीन तृतीय स्थान पर विकासखंड अम्बाह की टीम भालू से शिवानी राठौर,नितिन जोशी रहे। इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में जिला शिक्षा अधिकारी श्री सुभाष शर्मा जी द्वारा छात्रों से कहा गया कि आने वाला समय नई शिक्षा नीति का है जिसमें सभी छात्रों को पढ़ाई के साथ साथ पर्यावरण के प्रति जागृति पर भी ध्यान देना होगा ।प्रथम ,द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को जिला शिक्षा अधिकारी ,परीक्षा संयोजक, क्विज मास्टर ,आईटी सेल सह संयोजक द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किए गए ।अन्य सभी प्रतिभागियों को सहभागिता का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम में निर्णायक मंडल के रूप में श्री योगेंद्र कुमार शर्मा, श्री वीके कुशवाह,श्री धर्मेंद्र सिंह ,श्रीमती गायत्री तोमर रहे। सहयोगी के रुप में श्री अभय सिंह ,श्री अम्बरीष शर्मा आईटी सेल सह संयोजक ,जिला शिक्षा अधिकारी मुरैना, श्री आशीष शर्मा, श्री दीपक सिंह ,श्री हरिदास का विशेष सहयोग रहा।
