ग्वालियर
ग्वलियर हैवानियत पति ने 25 हजार रूपए ससुराल से लाने को कहा पत्नी नही लाई तो तोडे हाथ पैर
मंगलवार को ग्वालियर एसपी ऑफिस जनसुनवाई में उस वक्त पुलिस अधिकारी हैरान रह गए, जब एक लाचार हालत में विवाहिता उनके सामने न्याय की गुहार लगाने लगी। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि बीते 3 अक्टूबर को उसके पति ने 25 हजार पिता के घर से लाने के लिए कहा था, लेकिन रुपए ना लाने पर उसके साथ बेरहमी के साथ मारपीट की और मरणासन्न हालत में घर में ही पड़ा छोड़ दिया, जब पीड़िता ने थाने में शिकायत की तो पुलिस ने भी मामूली धाराओं में मामला दर्ज इतिश्री कर दिया। पीड़िता ने पुलिस अधिकारियों के साथ ही सीएम शिवराज सिंह चौहान से आरोपी पति और लापरवाह पुलिस पर कार्रवाई की मांग की है। दरअसल, यह पूरा मामला जनक गंज थाना क्षेत्र के सत्यनारायण टेकरी जीवाजी गंज का है, जहां रहने वाली लक्ष्मी की शादी 12 साल पहले छोटू बाथम नाम के युवक के साथ हुई थी। शादी के वक्त उसके पिता ने सोने-चांदी के जेवरात और घर गृहस्थी के सामान सहित लाखों रुपए का दहेज दिया, लेकिन उसके बावजूद पति छोटू लगातार कई सालों से पत्नी लक्ष्मी के साथ दहेज के लिए आए दिन मारपीट और उसे मानसिक प्रताड़ना देता रहा। बीती 3 अक्टूबर को आरोपी पति छोटू बाथम ने लक्ष्मी को अपने पिता के घर से 25 हजार रुपए लाने के लिए दबाव बनाया, बार-बार रुपयों की मांग के चलते परेशान होने पर जब लक्ष्मी ने इसका विरोध किया तो दहेज लोभी पति ने लक्ष्मी के साथ लाठी डंडे से बेतहाशा मारपीट की, जिसके चलते उसके सर में गंभीर चोट आई है। साथ ही आरोपी ने उसके हाथ-पैर भी तोड़ दिए। इसकी जानकारी लगते ही लक्ष्मी के परिजनों ने जब थाने में शिकायत की तो वहां भी पुलिस ने खानापूर्ति करते हुए मामूली धाराओं में मामला दर्ज किया। गंभीर चोट होने के चलते कई दिनों तक अस्पताल में भर्ती रही। मंगलवार को लाचार हालात में अपने पिता के साथ एसपी ऑफिस पहुंची और पुलिस अधिकारियों के साथ सीएम शिवराज सिंह चौहान से आरोपी पति और लापरवाह पुलिसकर्मियों की शिकायत की। कार्रवाई की मांग की, पीड़िता ने रोते बिलखते हुए कहा कि शिवराज मामा मेरी मदद कीजिए वह मुझे दहेज के लिए बहुत पीटता है, वही लक्ष्मी के पिता का कहना है कि पुलिस इस मामले में जानबूझकर कार्रवाई नहीं कर रही है आशंका है कि इसके पीछे कहीं ना कहीं भ्रष्टाचार की संभावना है। इस पूरे मामले को लेकर एडिशनल एसपी गजेंद्र सिंह वर्द्धमन ने जांच के आदेश के साथ जनक गंज थाना प्रभारी से मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर जल्द से जल्द धाराओं में इजाफा करने के भी निर्देश दिए हैं।
