मुख्य समाचार
दिल्ली जनता की नजर टिकी हुई है कि कौन बनेगा कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष
आज मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव है जिसमें हर तरफ चुनाव का माहौल बना हुआ है जनता की नजर टिकी हुई है कि कौन बनेगा कांग्रेस का अध्यक्ष बता दें कि चुनाव में 502 डेलीगेट्स बने हुए जिसमें अभी तक 401 चुनाव किए जा चुके हैं. यह करीब 22 साल बाद हो रहा जिसमें ऑल ओवर इंडिया में कांग्रेस अध्यक्ष पद का कमान कोई गैर गाँधी परिवार संभालेगा... कविता सिंह जादौन
