ग्वालियर
ग्वालियर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार किया राजमाता विजया राजे सिंधिया एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का शिलान्यास
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार किया राजमाता विजया ग्वालियर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को ग्वालियर दौरे पर थे. जहां उन्होंने राजमाता विजया राजे सिंधिया एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का शिलान्यास किया. इसके साथ ही अमित शाह, सिंधिया के जय विलास पैलेस भी गए. ग्वालियर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को मध्य प्रदेश में ग्वालियर दौरे पर थे. शाह का ये दौरा एक ऐतिहासिक बन गया है. ग्वालियर को सौगात के रूप में एक अंतरराष्ट्रीय एयर टर्मिनल मिल गया है. इसके लोकार्पण के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ग्वालियर आए थे. शाह ने एयरपोर्ट पर नवीन अंतर्राष्ट्रीय एयर टर्मिनल की नींव रखी. इसके बाद मेला ग्राउंड में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. आम सभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि ग्वालियर का नया एयर टर्मिनल भवन विश्व स्तर की पहचान दिलाएगा. इसके साथ ही अमित शाह ने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की तारीफ की. उन्होंने कहा कि सिंधिया समर्थकों में उर्जा मंत्री का भी एक अंदाज देखने को मिला. दरअसल ऊर्जा मंत्री पवन सिंह तोमर मंच पर आए और उस दौरान उन्होंने अमित शाह को दंडवत प्रणाम किया. इस दौरान अमित शाह और सिंधिया मुस्कुराते हुए नजर आए. एयर टर्मिनल भवन का शिलान्यास शाह ने किया मराठा गौरव गाथा गैलरी का अवलोकन: ग्वालियर में आए देश के गृहमंत्री अमित शाह ने जनसभा के दौरान अयोध्या में राम मंदिर निर्माण, कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटाना, मुफ्त में कोरोना वैक्सीन और गरीबों को मुफ्त राशन समेत पीएम मोदी के सभी बड़े कामकाज और फैसले को गिनाया. उन्होंने कहा कि फिर से चुनाव आने वाला है, गलती मत करना. पीएम मोदी पर भरोसा करना और कमल पर बटन दबाना. इस जनसभा में शाह ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा. सभा को संबोधित करने के बाद गृहमंत्री अमित शाह जय विलास पैलेस पहुंचे. यहां उन्होंने मराठा गैलरी का शुभारंभ किया. गैलरी में मराठाओं के पानीपत युद्ध से लेकर वर्तमान समय तक के वीर नायक, जिनमें पेशवा, शिवाजी व अन्य राजाओं की शौर्य गाथा उनके युद्ध कौशल की झलकियों पर आधारित चित्रों की प्रदर्शनी है. शुभारंभ के बाद वे पैलेस में मौजूद संग्रहालय घूमने निकले. यहां सिंधिया राजघराने की विरासत की भव्यता के साथ अब मराठा इतिहास को भी जान पाएंगे. अमित शाह का ग्वालियर दौरा सिंधिया के प्रयास से बन रहा भव्य एयरपोर्ट: हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने उज्जैन में महाकाल लोक की सौगात दी थी. पीएम मोदी ने तुष्टिकरण की राजनीति की बजाय सबका सम्मान किया. अमित शाह ने इसपर कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने ग्वालियर की धरती को अपनी कर्मभूमि बनाया और प्रधानमंत्री बने. राजमाता विजयराजे सिंधिया एयरपोर्ट का शिलान्यास हम सबने मिलकर किया है. शाह ने सिंधिया की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि सिंधिया के प्रयास से भव्य एयरपोर्ट की योजना जमीन पर उतरने जा रही है. इस दौरान उन्होंने सीएम शिवराज की तारीफ में कहा कि, "लगता है शिवराज जी ने कोई यज्ञ किया है, जो मध्यप्रदेश रोज सुर्खियों में रहता है".
