मुख्य समाचार
‘ बाल विवाह मुक्त भारत ‘ कार्यक्रम का आयोजन
' बाल विवाह मुक्त भारत ' कार्यक्रम का आयोजन _ ग्राम पंचायत जाजीवाल कला में सृष्टि सेवा समिति एवं वर्ल्ड विजन इंडिया एवं नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित कैलाश सत्यार्थी द्वारा स्थापित कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में ग्राम पंचायत जाजीवाल कला मैं बाल विवाह मुक्त ग्राम कार्यक्रम का आयोजन किया गया ग्राम जाजीवाल कला में बाल समूह के बालक बालिकाओं ने ग्रामीण रैली निकालकर लोगों को नारों के माध्यम से जागरूक किया गया हम सब ने ठाना हैं बाल विवाह को मिटाना है, हम सबका एक ही कहना बाल विवाह मुक्त हो गांव हमाराा, सृष्टि सेवा समिति जिला समन्वयक दुर्गा लाल नायक वर्ल्ड विजन इंडिया ब्लॉक समन्वयक मो सलीम ने बताया कि भारत में बाल विवाह मुक्त भारत महाअभियान का आयोजन किया जा रहा है जिसका लक्ष्य भारत के की 10000 से अधिक गांवों में लगभग 50 हज़ार महिलाओं और लड़कियों की अगुवाई में ग्राम स्तर पर संध्या समय एक जागरूकता रैली आयोजित करना है जिसमें गांव की महिलाएं व बालिकाएं हाथों में मशालें, दिए, मोमबतियां तथा मोबाइल की फ़्लैश लाइट जला कर इस रैली में नारे लगाते हुए आगे बढ़ेगी तथा रैली का समापन बाल विवाह जैसी कुरीति के ख़िलाफ़ शपथ लेने से होगा । इसी क्रम में सृष्टि सेवा समिति वर्ल्ड विजन इंडिया एवं कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन के मार्गदर्शन में राजस्थान के अपने कार्यक्षेत्र के 400 से अधिक गांवो में इस विशाल अभियान का आयोजन कर रहा है । इस अभियान के तहत बाल विवाह के मौजूदा 23% के आंकड़े को घटाकर सन 2025 के अंत तक 10% तक लाने का प्रयास किया जाएगा । इस मौके पर उपस्थित पंचायत समिति सदस्य नरपत भाई वर्ल्ड विजन इंडिया कलस्टर कोऑर्डिनेटर सुनील गर्ग समाजसेवी पिंटू राम टीना संजू प्रियंका निकिता डिंपल मोनिक भूमिका महेंद्र वैष्णव जवरी लाल गर्ग एवं ग्रामीण मौजूद रहे
