मुख्य समाचार
टेलीविजन एक्ट्रेस बैशाली ठक्कर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
टेलीविजन एक्ट्रेस बैशाली ठक्कर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या हैरानी की बात ये है कि 6 दिन पहले ही वैशाली ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर सीलिंग फैन को दिखाते हुए एक रील शेयर की थी. जिसमें उन्होंने लिखा, 'जिसका बंदा न हो वो पंखा घुमाए.' वैशाली ठक्कर के सुसाइड की वजह उनका दिल टूटना बताया जा रहा है, हालांकि पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस को मिला सुसाइड नोट प्राप्त जानकारी के मुताबिक मौके पर पहुंची पुलिस को वैशाली के कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिली है, जिसे जांच टीम ने अपने कब्जे में लिया है. वहीं वैशाली के शव को भी पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शुरुआती तौर पर माना जा रहा है कि वैशाली को उनके ब्वॉयफ्रेंड ने धोखा दिया, जिसकी वजह से उन्होंने मौत को गले लगा लिया. लेकिन जांच पूरी होने के बाद ही पुलिस इसकी पुष्टि करेगी. वहीं, वैशाली की इंस्टाग्राम रील को भी उनकी मौत से जोड़कर देखा जाने लगा है.
