मुख्य समाचार
मुरैना नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर नशा से दूर रहने नशा न करने हेतु लोगों को शपथ दिलाई
पोरसा शहर के साधू सिंह चौराहे खंडा रोड़ जनपद पंचायत के सामने आज नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर युवा पीढ़ी को नशा से दूर रहने तथा नशा न करने व आसपास के लोगों को नशा मुक्ति के लिए जागरूक करने हेतु शपथ दिलाई गई तथा आने जाने वाले राहगीरों को समझाया गया कि नशे से आदमी किस तरह से बुरी तरह बर्बाद हो जाता है तथा खत्म हो जाता है, वहीं नाट्य रूपांतरण करने के बाद आखरी में नशा न करने की शपथ दिलाई गई ।

ऐसे