ग्वालियर
ग्वालियर एयरपोर्ट विस्तार के शिलान्यास समारोह की तैयारियाँ अंतिम चरण में -प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री शर्मा के साथ लिया तैयारियों का जायजआ
ग्वालियर केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के मुख्य आतिथ्य एवं मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में 16 अक्टूबर को प्रस्तावित एयरपोर्ट विस्तार के शिलान्यास समारोह की तैयारियाँ अंतिम चरण में हैं। शुक्रवार को जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट और ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ मेला परिसर पहुँचकर समारोह की तैयारियों का जायजा लिया। केन्द्रीय गृह मंत्री एयरपोर्ट के शिलान्यास के साथ-साथ प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के हितग्राहियों को गृह प्रवेश करायेंगे। साथ ही जल-जीवन मिशन के तहत नल-जल योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी करेंगे। इसके अलावा विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को प्रतीक स्वरूप सहायता भी वितरित करेंगे। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश चौधरी, भाजपा जिला अध्यक्ष शहर अभय चौधरी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे। समारोह की तैयारियों का जायजा लेने के बाद प्रभारी मंत्री एवं ऊर्जा मंत्री ने वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक लेकर कार्यक्रम को सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मंत्री द्वय ने कहा कि सभी तैयारियों को इस प्रकार से अंतिम रूप दें, जिससे सभा स्थल पर आने वाले हितग्राहियों एवं आम नागरिकों को कोई तकलीफ न हो। साथ ही शहर की यातायात व्यवस्था भी बाधित नहीं होना चाहिए। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर पेयजल इत्यादि की पुख्ता व्यवस्था करने पर बल दिया।
