मुख्य समाचार
जौरा विधायक ने किया स्वास्थ केन्द्र का लोकार्पण
मुरैना आज दिनांक 15.10.2022 को जौरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत भर्रा में शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का लोकार्पण किया माननीय श्री सूबेदार सिंह सिकरवार रजौधा यह स्वास्थ केन्द्र 131.33 लाख की लागत से बनकर तैयार हुआ है आज फीता काट कर सुभारंभ किया ग्राम पंचायत भर्रा के आसपास बहुत गांव जुड़ते हैं ग्राम पंचायत रजौधा, महेदवा , मिलवा, गुजरना, उदयपुरा ,छेडिया ,बधपुरा परसूपुरा, सहित अन्य और गांव वासियों मिलेगा फायदा सभी ग्राम वासियों को नवीन भवन की बधाई एवं शुभकामनाएं दी जौरा विधायक जी के साथ उपस्थित हुए जनपद अध्यक्ष लाखन धाकड़ जी सीएमएचओ डॉ राकेश शर्मा जी बीएमओ पहाड़गड डा कुलेन्द्र यादव जी बीएमओ कैलारस डा मिश्रा जी जबर सिंह सिकरवार जी रामलखन सिकरवार जी जुलाल सिंह शिक्षक अनूप सिंह बाबूजी जंडेल सिंह जी महावीर सिंह जी बिशम्बर सिंह जी एवम् पीआईयू के इंजिनियर आरएन जाटव जी एवम् स्वास्थ विभाग के अधिकारी एवम् ठेकेदार सहित समस्त गांवबासी उपस्थित हुए
