मुख्य समाचार
करवा चौथ पर अपनी ससुराल जा रहे युवक को अनजान वाहन ने मारी टक्कर 108 वाहन के द्वारा पहुंचाया गया स्वास्थ्य केंद्र भिण्ड,
भिंड गोरमी,जानकारी के अनुसार घटना जिस समय सुहागिन स्त्रियां अपने पति की दीर्घायु के लिए चंद्र दर्शन कर वापस आ रही थी अर्थात करवा चौथ के दिन गुरूवार रात 9 बजे की है उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के रहने वाले जनक सिंह सेंगर पुत्र राम कुमार सेंगर जालौन से अपनी निजी मोटरसाइकिल वाहन के द्वारा अपनी ससुराल के लिए अपनी पत्नी और बच्चों से मिलने के लिए जा रहे थे कि तभी अचानक मुरैना जिले मे पढ़ने वाली पोरसा तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम बुधारा गांव के पास पढ़ने वाली कुंवारी नदी के पुल से पहले भदौरिया के ढाबे के सामने पोरसा की तरफ से आ रहे अनजान वाहन ने इनकी मोटरसाइकिल यूपी 92 vs 7063 को जोरदार टक्कर मार दी, टक्कर लगते ही जनक सिंग उछलकर पास पड़े निर्माणाधीन सड़क पर पत्थरों पर गिर पड़े जिस कारण घटनास्थल पर ही उनका पैर टूट गया और दाहिने हाथ की उंगली भी फैक्चर हो गई मौका देकर अनजान वाहन चालक वाहन को घटनास्थल से भगा ले गया, घटनास्थल के सामने भदोरिया होटल तारा मालिक अपने स्टाफ के साथ दौड़ कर घायल को बचाने के चक्कर में दौड़ कर आया, और घायल को सांत्वना देते हुए उसके बारे में जानकारी लेने की कोशिश की, घायल के पास खड़े भदोरिया होटल के मालिक ने तुरंत 108 एंबुलेंस वाहन को फोन लगाकर घटना के बारे में जानकारी दी गोरमी थाना 108 इमरजेंसी एंबुलेंस के पायलेट मुरारी लाल गोस्वामी ने बिना देरी किए शीघ्र अपने ईएमटी दीपक वर्मा के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हो गए घटनास्थल पर पहुंचकर जब उन्होंने देखा तो मरीज की हालत ज्यादा गंभीर थी वह तो गनीमत रही कि जनक सिंह की मोटरसाइकिल उछलकर नीचे खाई में नहीं गिरी अन्यथा तब कोई बड़ा हादसा हो सकता था, और शायद अंधेरे के कारण कोई इन्हे देख भी नहीं पाता और रात भर वही डाले रहते,भदोरिया होटल के मालिक श्री रमेश भदौरिया जी ने अपने होटल कर्मचारियों और राहगीरों की मदद से घायल जनक सिंह को तुरंत 108 वाहन में लिटाया और पोरसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भिजवाया पायलेट मुरारी लाल गोस्वामी ने घायल मरीज की गंभीर हालत को देखते हुए को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोरसा भर्ती कराया तथा साथ ही उनके परिवार वालों को फोन पर घटना की सूचना दी, प्राथमिक उपचार के दौरान मेडिकल ऑफिसर धर्मेंद्र राजपूत ने घायल जनक सिंह की स्थिति को देखकर घायल जनक सिंह को उसी गोरमी थाना 108 के द्वारा ही मुरैना जिले के जिला अस्पताल के लिए 108 पर फोन लगाकर रेफर कर दिया तब तक जनक सिंह की पत्नी और उनके ससुराल पक्ष के दो-तीन लोग आ गए, पायलेट मुरारी लाल गोस्वामी और ईएमटी दीपक वर्मा ने जनक सिंह को और उनके पारिवारिक सदस्यों को लेकर शीघ्र मुरैना जिला अस्पताल पहुंचे वहां पर भी प्राथमिक उपचार के बाद जनक सिंह के पैर की और हाथ की हालत को देखते हुए मुरैना जिले के मेडिकल ऑफिसर के द्वारा ग्वालियर जय रोग चिकित्सालय के लिए उसी गोरमी थाना 108 एंबुलेंस के द्वारा ही 108 पर फोन पर सूचना देकर जय रोग अस्पताल ग्वालियर के लिए रेफर कर दिया, पायलेट मुरारी लाल गोस्वामी और दीपक वर्मा ने भी कर्तव्यनिष्ठा दिखाते हुए बिना देर किए घायल मरीज जनक सिंग को तुरंत जय रोग अस्पताल ग्वालियर के लिए रवाना हुए और इन्हें शीघ्र ग्वालियर में भर्ती कराया, घायल मरीज के लिए मुरारी लाल गोस्वामी की निष्ठा को देखते हुए जनक सिंह की ससुराल पछ के लोगों ने उनके काम की बहुत तारीफ की और बहुत-बहुत धन्यवाद दिया जनक सिंह सेंगर की सांस तो 108 के कर्मचारियों के इस व्यवहार कुशल और कर्तव्यनिष्ठा पूर्ण कार्य को देखकर धन्यवाद देते हुए नहीं थकी,उनके द्वारा मुरारी लाल गोस्वामी और दीपक वर्मा के द्वारा बहुत मेहनत की गई है, उनका कहना था आज के युग में कौन किस की ईतनी मदद करता है एंबुलेंस कर्मचारी तो बस मरीज को लाते है और अस्पताल गेट पर छोड़कर चले जाते हैं लेकिन मुरारी लाल गोस्वामी ने पूरी सुरक्षा के साथ मरीज की पूरी मदद करते हुए घायल जनक सिंह की पूरी मदद की, और बाकायदा डॉक्टरों की सुपुर्दगी में दिखाते हुए मरीज को भर्ती करवाया

थे