मुख्य समाचार
आम आदमी पार्टी ने ज्ञापन सौंपा
आम आदमी पार्टी जिला इकाई मुरैना ने आज जिलाध्यक्ष विजयराजे सिंह परमार जी के नेतृत्व में जिला कलेक्टर मुरैना के माध्यम से मप्र के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को 5 सूत्रीय माँग ज्ञापन सौंपा और इस ज्ञापन के माध्यम से आम आदमी पार्टी ने शिवराज सिंह जी से किसानों के हित मे कार्य करने की अपील की । जिलाध्यक्ष विजयराजे सिंह परमार ने बताया कि मुरैना में अति बृष्टि के कारण किसान की समूल खरीफ की फसल नष्ट हो चुकी है और मप्र सरकार कुम्भकर्ण की नींद सो रही है । भारतीय जनता पार्टी की सरकार सिर्फ चंद उद्योपतियों के लिए काम कर रही है , मप्र में भाजपा के शासन में किसान आत्महत्या कर रहा है , बेरोजगारी चरम पर है , रोजगार मांगे तो बदले में शिवराज सिंह लाठी देते हैं मप्र में चारों ओर अव्यवस्था ही अव्यवस्था है पर सरकार थोथा चना बाजे घना जैसी कहावत को चरितार्थ कर रही है। आम आदमी पार्टी ने सैकड़ों कार्यकर्ताओ के साथ मुख्यमंत्री को माँग पत्र सौंपा । जिलाध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री जी आपको विदित है , कि चम्बल अंचल में अति बृष्टि के कारण समूल खरीफ की फसल नष्ट हो चुकी है , और लम्पी वायरस से किसान का गोवंश भी नष्ट हो रहा है , इस विकट परिस्थिति में आम आदमी पार्टी मध्यप्रदेश सरकार से किसानों के हित में निम्न मांगे करती है यह है कि- 1) किसानों की खरीफ की फसल पूरी तरह नष्ट हो चुकी है , यानी 100% फसल नष्ट है अतः हर किसान को 50000₹ / एकड़ की दर से अविलंब मुआवजा दिया जाए 2) चूंकि किसानों की फसल पूरी तरह नष्ट हो चुकी है , तो किसान ऋण चुकता करने में असमर्थ है इसलिए किसान का केसीसी ऋण पूरी तरह माफ किया जावे। 3) किसान विजली का विल अदा करने में असमर्थ है , इसलिए उसका विजली विल माफ किया जाए । 4 ) लम्पी जैसी भयंकर बीमारी ने तो मानो किसान भाइयों पर आफत का पहाड़ गिरा दिया है जैसा कि हम सब जानते हैं ,कि किसान की रोज मर्रा की आवश्यकता अपने गाय भैंस का दूध बेचने से ही पूरी होती हैं , अतः श्रीमान किसान के सामने मरने जीने का प्रश्न खड़ा हो गया है अतः किसान की पशुओं की मृत्यु पर 50000?₹ / पशु दिया जाए। 5) अति बृष्टि के कारण रबी की फसल पर भी बुरा असर पड़ा है , क्योंकि वह समय से रबी को बुबाई नहीं कर पायेगा और अच्छा रासायनिक खाद और उन्नत बीज खरीदने में भी असमर्थ होगा अतः हर एक किसान को खाद बीज पर सब्सिडी बढ़ा कर देनी चाहिए और उनको स्पेशल प्रोबजिन के तहत यानी ब्याजमुक्त ऋण उपलब्ध भी कराया जाना चाहिए। माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी उक्त माँग एक दम जायज हैं , किसान भाइयों को उनका हक मिलना चाहिए । कोई भी सरकार लोगों की भलाई के लिए होती है जो नो प्रॉफिट ओनली वेलफ़ेयर पर कार्य करती है अतः आम आदमी पार्टी जिला इकाई मुरैना आपसे मांग करती है कि उक्त मांगो को अविलंब 7 दिवस में पूरा सर्वे कराया जाए और पूरा किया जाए यदि हमारी मांगें नहीं मानी जाती हैं तो पार्टी किसानों के हित मे किसानों के साथ मिलकर आंदोलन करेगी , जिसका जिम्बा स्वम सरकार का होगा। ज्ञापन में सैकड़ों पदाधिकारी एवं वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे। धन्यवाद दिनांक 13 अक्टूबर 2022 सादर विजयराजे सिंह परमार जिलाध्यक्ष मुरैना मप्र ।
