मुख्य समाचार
*नीट की परीक्षा में सफल अमन चौधरी का हुआ जोरदार स्वागत
मथुरा। जनपद के राया क्षेत्र के स्थित सीआईएस इंटरनेशनल स्कूल में प्रथम बार आगमन पर अमन चौधरी निवासी गांव उदयपुर खैर का जोरदार स्वागत हुआ। सीआईएस इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन चौ इंदल सिंह प्रधान व डायरेक्टर राज चौधरी ने स्वाफा बांधकर व पटका पहनाकर कर जोरदार स्वागत किया। स्कूल के डायरेक्टर राज चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि अमन चौधरी पुत्र योगेश हमारा भांजा है और ये पहली बार ननिहाल में परीक्षा के बाद आया है हमारे भांजे ने देश में नीट की परीक्षा में 2413 में हासिल की है। ये स्कूल और माता पिता के लिए गौरव की बात है। इससे स्कूल के सभी विद्यार्थियों को प्रेरणा भी मिलती है। इस मौके पर स्कूल की प्रधानाचार्य भावना चौधरी ने हर्ष व्यक्त किया और उज्जल भविष्य की कामना की।
