मध्यप्रदेश
कमलनाथ को दोबारा सीएम नहीं बना देता, चैन से नहीं बैठूंगा
भोपाल में कांग्रेस ने ये सम्मेलन नगरीय निकाय चुनाव में मिली सफलता को लेकर बुलाया। ग्वालियर, जबलपुर, रीवा, मुरैना में कांग्रेस मेयर बनाने में कामयाब रही है। सम्मेलन में मेयर्स को सम्मानित किया गया। 4-5 बार से लगातार पार्षदों का भी सम्मान हुआ। मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने सम्मेलन में आए पार्टी लीडर्स और कार्यकर्ताओं से 2023 में होने वाले विधानसभा को लेकर भी चर्चा की। कमलनाथ ने कार्यकर्ताओं से कहा, अगर आप आराम करना चाहते हैं, बता दीजिए मैं भी आराम कर लूंगा। अपने देश की संस्कृति बचाने की चुनौती है। इसी संस्कृति की रक्षा के लिए 2023 का चुनाव लड़ा जाएगा। विकास के मुद्दे तो होंगे, लेकिन सबसे बड़ा मुद्दा होगा कि किस तरह आज समाज को बांटने का प्रयास किया जा रहा है। 'महाकाल लोक' के लोकार्पण के लिए आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए कमलनाथ ने कहा, इनकी आदत ही इवेंट मैनेजमेंट की है। बच्चा किसी के यहां होता है और मिठाई ये बांटते हैं। कमलनाथ ने प्रशासनिक अधिकारियों के लिए एक बार फिर कहा कि गड़बड़ करने वालों को हम भूलेंगे नहीं। वे जानते हैं कि 11 महीने में क्या होने वाला है। जबलपुर मेयर जगत बहादुर सिंह ने कहा, कमलनाथ की सरकार जिस दिन गिरी थी, उसी दिन उनके आंसुओं को देखकर कसम खाई थी कि जब तक कमलनाथ को दोबारा सीएम नहीं बना देता, चैन से नहीं बैठूंगा। रीवा महापौर बोले- इस बार रीवा से बनेगी कांग्रेस की सरकार, कमलनाथ को बनाएंगे सीएम। ग्वालियर मेयर शोभा सिकरवार ने कहा, कमलनाथ ने मुझपर भरोसा किया तो ग्वालियर की जनता ने 30 हजार वोट से जिताकर 57 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। अब हम विधानसभा चुनाव में रिकॉर्ड तोड़ जीत दिलाएंगे। छिंदवाड़ा मेयर विक्रम अहाके ने कहा, मैं सबसे कम उम्र का उम्मीदवार होने के साथ ही सबसे गरीब प्रत्याशी था। मेरी पूरी संपत्ति बीवी के जेवर मिलाकर साढ़े तीन लाख थी। मुझे उम्मीद नहीं थी कि मेरा जैसा गरीब आदिवासी मेयर बन सकता है। कमलनाथ जी ने मेरा काम देखा। 18 साल बाद छिंदवाड़ा में कांग्रेस का महापौर बना। मेयर से लेकर पार्षद शामिल हुए राजधानी भोपाल के रविंद्र भवन में आयोजित नगरीय निकाय सम्मेलन सुबह 11 बजे शुरू हुआ। इसमें सुरेश पचौरी, जयवर्धन सिंह, कांतिलाल भूरिया, सांसद राजमणि पटेल, सुधांशु त्रिपाठी, मप्र कांग्रेस प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल, सीपी मित्तल, जीतू पटवारी, सज्जन सिंह वर्मा समेत कई नेता मौजूद रहे।
