मुख्य समाचार
शांति वाटिका मैरिज संचालक की मनमानी बचे खाना को नाली मे बहाते हैं जिससे दुर्गंध फैलती है रहवासियों ने नगर निगम कमिश्नर को कार्रवाई के लिए सौंपा ज्ञापन
शांति वाटिका मैरिज संचालक की मनमानी बचे खाना को नाली मे बहाते हैं जिससे दुर्गंध फैलती है मुरैना, निगम कमिश्नर से कारवाई की मांग की है, शांति वाटिका मैरिज होम न्यायालय के सामने स्थित है इस मेरिज संचालक द्वारा शादी विवाह के कार्यक्रम में बनने वाले भोजन को सुबह नाली में बहा दिया जाता है जिससे भयानक दुर्गंध आती है जिस कारण यहां के रहवासी बेहद परेशान कई बार उक्त मेरिज संचालक को बता दिया है फिर भी नहीं मान रहा है इस पर उचित कार्रवाई की मांग की जाती है ताकि मुहल्लों वाले बीमारी से निजात मिले इन सभी लोगों ने निगम कमिश्नर को कार्रवाई के लिए ज्ञापन सौंपा है जिसमें देवेंद्र शर्मा, मनीष डंडोतिया, राजकुमार बंसल, श्याम शर्मा विनोद प्रजापति, मनोज मांडिल गोलूशांति वाटिका मैरिज संचालक की मनमानी बचे खाना को नाली मे बहाते हैं जिससे दुर्गंध फैलती है मुरैना, निगम कमिश्नर से कारवाई की मांग की है, शांति वाटिका मैरिज होम न्यायालय के सामने स्थित है इस मेरिज संचालक द्वारा शादी विवाह के कार्यक्रम में बनने वाले भोजन को सुबह नाली में बहा दिया जाता है जिससे भयानक दुर्गंध आती है जिस कारण यहां के रहवासी बेहद परेशान कई बार उक्त मेरिज संचालक को बता दिया है फिर भी नहीं मान रहा है इस पर उचित कार्रवाई की मांग की जाती है ताकि मुहल्लों वाले बीमारी से निजात मिले इन सभी लोगों ने निगम कमिश्नर को कार्रवाई के लिए ज्ञापन सौंपा है जिसमें देवेंद्र शर्मा, मनीष डंडोतिया, राजकुमार बंसल, श्याम शर्मा विनोद प्रजापति, मनोज मांडिल गोलू सिंह प्रेम सिंह, संजय यादव, अजय सिंह सिंह प्रेम सिंह, संजय यादव, अजय सिंह
