मुख्य समाचार
ईद के मौके पर बांटी जाएगी ‘सौगात ए मोदी
ईद के मौके पर बांटी जाएगी ‘सौगात ए मोदी’, 32 लाख गरीब मुसलमानों के लिए पहल 32 लाख गरीब मुसलमानों को ईद के मौके पर "सौगात ए मोदी" दी जाएगी. इस कदम का मकसद यह है कि ईद जैसे मुसलमानों के बड़े त्योहार को गरीब मुसलमान भी खुशी के साथ मना सके. वो भी त्योहार पर जश्न मना सके और उन्हें ईद मनाने में किसी तरह की दिक्कत न हो. सौगात-ए-मोदी किट के जरिए गरीब मुसलमानों को जरूरी सामान मुहैया कराया जाएगा. किट में सेवइयां, आटा, खजूर, ड्राई फ्रूट्स और चीनी जैसे खाने के सामान के साथ कपड़े भी होंगे.
