मुख्य समाचार
शनि मेला 28 एवं 29 मार्च को : एसडीएम मुरैना ने पंचायत सचिवों की बैठक ली
शनि मेला 28 एवं 29 मार्च को : एसडीएम मुरैना ने पंचायत सचिवों की बैठक ली* मुरैना 22 मार्च, 2025/शनिश्चरी अमावस्या के अवसर पर 28 एवं 29 मार्च को शनि मेले का आयोजन किया जाएगा। इस मेले में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है। इस संबंध में एसडीएम मुरैना श्री बीएस कुशवाह ने जनपद मुरैना के सभागार में पंचायत सचिवों की बैठक ली। बैठक में जनपद सीईओ मुरैना श्री महावीर जाटव सहित पंचायत सचिव उपस्थित थे
