मुख्य समाचार
मुरैना पुलिस लाईन में हुई चोरी का हुआ खुलासा 5 आरोपी गिरफ्तार
मुरैना पुलिस ने पुलिस लाईन में हुई चोरी का आज खुलासा किया है मुखबिर की उक्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी कोतवाली ने संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा जिसने अपना नाम दीपू उर्फ अजय उर्फ गिलहरी पुत्र सोबरन सिंह कुशवाह उम्र 25 साल निवासी ग्राम जारह हाल दर्जी गली दत्तपुरा मुरैना का होना बताया। जिसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से 10 राउण्ड 9 एमएम जब्त किये गये। उसके बाद आरोपी से पूछताछ की तो उसके द्वारा सहयोगी उदयवीर कुशवाह पुत्र महाराज सिहं कुशवाह निवासी सियाराम सरपंच का पुरा जौरी गांव के साथ दिनांक 06-07 दिसम्बर की रात को करीबन 01.30 बजे के बीच मे चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी पर पूर्व से 8 अपराध पंजीबद्ध है। आरोपी द्वारा बताये अनुसार उसके किराये के मकान दर्जी वाली गली दत्तपुरा मुरैना से एक 315 बोर की रायफल जिसकी बोडी पर AB0610281 लेख है व 32 राउण्ड 7.62 एमएम एसएलआर व 15 राउण्ड 9 एमएम के जब्त किये गये। पूछताछ के दौरान आरोपी दीपू द्वारा बेचने की नियत से अन्य तीन आरोपियों को कारतूस दिया जाना स्वीकार किया गया। जिसके बताये अनुसार, आरोपी अशोक कुशवाह पुत्र सोबरन कुशवाह उम्र 35 साल निवासी सैलटेक्स वैरियर के कब्जे से 7.62 एसएलआर के 11 राउंड व 9 एमएम के 35 राउण्ड जब्त किये गये है। आरोपी गोविन्दा उर्फ हरिगोविन्द सोनी पुत्र ओमबाबू सोनी उम्र 25 साल निवासी बालनिकेतन रोड गांधी कालोनी मुरैना के कब्जे से 35 राउण्ड 09 एमएम के व 10 राउण्ड एसएलआर जब्त किये गये है। आरोपी पर पूर्व से 13 आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध है। आरोपी राज छावरी पुत्र डेनी उर्फ बलराम जाटव निवासी भोगीराम वाली गली उत्तमपुरा मुरैना के कब्जे से 35 राउण्ड 9 एमएम के जब्त किये गये है। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है
