मुख्य समाचार
सबलगढ़ व्यापारी को झूठे केस में फंसाने की धमकी देने पर सबलगढ़ टी आई सोनपाल तोमर हुऐ लाईन अटेच राजकुमारी परमार को सबलगढ़ थाने की कमान
मुरैना व्यापारी को झूठे केस में बंद करने की धमकी देने के मामले में थाना प्रभारी सोनपाल तोमर को एसपी ने किया लाइन अटैच.. मुरैना में भी अपने व्यवहार व कार्यशैली को लेकर विवादों में रहे हैं सोनपाल तोमर. आपको बता दे कि सबलगढ़ के व्यवसायी मनीष गोयल उर्फ भैंरों को झूठे अपराधिक केस में फंसाने की धमकी देकर उसे थाने बुलाने का मामला तूल पकड़ गया। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने वायरल ऑडियो पर संज्ञान लेते हुए टीआई सोनपाल तोमर को लाइन अटैच कर दिया। आरक्षक चालक वीरेंद्र परमार को भी सबलगढ़ से हटाने की कार्रवाई की गई है। नए टीआई के रूप में इंसपेक्टर राजकुमारी परमार की पोस्टिंग की गई है।
