मुख्य समाचार
मुरैना के करह धाम पर भंडारा खाने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटी 25 घायल
मुरैना में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, करीब 25 लोग सवार होकर सिय-पिय मिलन में जा रहे थे मुरैना के करह धाम में सिय-पिय मिलन वार्षिक उत्सव के अंतिम दिन भंडारा पाने जा रहे श्रद्धालुओं का ट्रैक्टर-ट्रॉली हादसे का शिकार हो गई। बगियापुरा गांव के पास सामने से आ रही मारुति कार की टक्कर से ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे ट्रॉली में सवार करीब 25 श्रद्धालु घायल हो गए, सभी की हालत गंभीर है। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
