मुख्य समाचार
भिंड तेज़ रफ़्तार कंटेनर ने सड़क किनारे खड़े लोडिंग वाहन में मारी जोरदार टक्कर लोडिंग वाहन में बैठे 5 लोगों की मौत
भिंड के जवाहरपुरा गांव के पास तेज रफ्तार डंपर ने सड़क किनारे खड़े लोडिंग वाहन को टक्कर मार दी। हादसे में लोडिंग वाहन में बैठे पांच लोगों की मौत हो गई। 8 लोग घायल हैं। हादसा नेशनल हाईवे क्रमांक 719 पर मंगलवार सुबह करीब 5 बजे हुआ। सभी लोग जवाहरपुरा गांव में शादी से भवानीपुरा गांव लौट रहे थे। हादसे के बाद ग्रामीणों ने जाम लगा दिया है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस समझाइश दे रही है।
