मुख्य समाचार
आगरा एक्सप्रेस वे पर हुआ बड़ा हादसा महाकुंभ से लौट रहे यात्रियों की बस में लगी आग एक की मौत
प्रयागराज महाकुंभ के आगरा एक्सप्रस वे पर एक बड़ा बस हादसा हुआ है। इस हादसे में महाकुंभ यात्रियों से भरी बस आग लग गई। इस बस में कुल 53 यात्री सवार थे, जिसमें से 52 यात्रियों को बाहर निकाल लिया गया, जबकि एक यात्री की जलकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि इस घटना में फिरोजाबाद के थाना मटसेना इलाके के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर एक डबल डेकर बस अचानक आग के गोले में तबदील हो गई। बस में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया, लेकिन समय रहते ही यात्रियों का बाहर निकाल लिया गया तड़के सुबह हुआ हादसा जानकारी के मुताबिक यह हादसा तड़के सुबद 4 बजे हुआ। इस बस में सवार यात्री महाकुंभ से स्नान के बाद राजस्थान के लिए वापसी कर रहे थे। बताया जा रहा है कि बस में अचानक शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। इस हादसे में मृतक की पहचान पवन शर्मा के तौर पर हुई।
