मुख्य समाचार
भिंड अमर ज्योति पब्लिक स्कूल की बस और दूध के टेंकर में जोरदार भिड़ंत 10 से अधिक स्टूडेंट्स घायल 5 की हालत गंभीर
भिंड, रौन बाइपास पर स्कूल बस और दूध टैंकर में टक्कर से 10 से अधिक स्टूडेंट्स घायल हो गये, 5 की हालत गंभीर है भिंड जिले के रौन कस्बे में मंगलवार दोपहर एक सड़क हादसा हो गया। रौन बाइपास पर अमर ज्योति पब्लिक स्कूल की बस और दूध के टैंकर में भीषण टक्कर हो गई, जिसमें 10 से अधिक छात्र घायल हो गए। इनमें से 5 स्टूडेंट्स समेत टैंकर के ड्राइवर और हेल्पर को गंभीर चोटें आई हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि कुछ को जिला अस्पताल रेफर किया गया है रौन के रहावली रोड स्थित अमर ज्योति पब्लिक स्कूल की बस दोपहर करीब 2 बजे 35 छात्रों को घर छोड़ने के लिए निकली थी। करीब 2:30 बजे जब बस रौन बाइपास पर पहुंची, तभी सामने से आ रहे दूध के टैंकर से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में बस और टैंकर में सवार कई लोग घायल हो गए।
