मुख्य समाचार
थाना सबलगढ पुलिस द्वारा 1.50 लाख से अधिक का जुआ खेलते 06 आरोपियों को किया गिरफ्तार
मुरैना, पुलिस अधीक्षक ज द्वारा जिले में जुआरियों, सट्टोरियों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु संपूर्ण मुरैना जिले में विशेष अभियान संचालित कराया जा रहा है। उक्त अभियान के तारतम्य में श्री बद्री प्रसाद तिवारी एसडीओपी सबलगढ़ के मार्गदर्शन में निरी. सोनपाल सिंह तोमर थाना प्रभारी सबलगढ़ एवं हमराह फोर्स द्वारा थाना सबलगढ़ क्षेत्रांतर्गत सबलगढ़ जेल के पीछे एक मकान में जुआ खेलते हुए 06 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके के कब्जे से 1,51,800/- रूपये की नगदी, 08 मोबाइल फोन एवं 01 ताश की गडी जब्त की गई। दिनांक 11.02.25 को निरी. सोनपाल सिंह तोमर थाना प्रभारी सबलगढ़ को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्रांतर्गत जेल के पीछे एक मकान में बड़े स्तर पर जुआ चल रहा है, थाना प्रभारी द्वारा उक्त सूबना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। तदोपरांत निरी. सोनपाल सिंह तोमर थाना प्रभारी सबलगढ़ एवं हमराह फोर्स द्वारा द्वारा मुखबिर द्वारा बताए स्थान सबलगढ़ जेल के पीछे स्थित मकान में पहुंचकर देखा तो कुछ लोग हार-जीत का दाव लगाकर जुआ खेलते हुए दिखे, पुलिस टीम द्वारा योजनाबद्ध तरीके से घेराबंदी कर 06 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 01 ताश की गड्डी, 1,51,800/- रुपये नगदी, 08 मोबाइल कुल मशरूका कीमती करीबन 2,50,000/- रूपये का जब्त किया गया, आरोपीगण का उक्त कृत्य धारा 13 जुआ एक्ट के तहत दंडनीय होने से आरोपीगण के विरूद्ध अपराध क्रमांक 11/25 धारा 13 जुआ एक्ट के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
