मुख्य समाचार
मुरैना के कैलारस में शक्कर कारखाने की नीलामी का विरोध, विधायक समेत 25 लोग हिरासत में
मुरैना 800 ट्रैक्टर लेकर जेल भरो आंदोलन कर रहे किसान मुरैना के कैलारस में शक्कर कारखाने की नीलामी का विरोध, विधायक समेत 25 लोग हिरासत मे कैलारस शक्कर कारखाने की भूमि नीलामी के विरोध में किसान और युवा मंगलवार को सत्याग्रह और जेल भरो आंदोलन कर रहे हैं। आसपास के क्षेत्रों से करीब 800 ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर लोग धरनास्थल पर पहुंचे। प्रदर्शन कर रहे विधायक पंकज उपाध्याय समेत 25 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया और जबरदस्ती वज्र वाहन में बैठाकर ले गई। कैलारस का शक्कर कारखाना 13 साल से बंद पड़ा है। सरकार कारखाने की भूमि निलाम कर रही है। जिससे किसानों और युवाओं में आक्रोश है। कैलारस तहसील कार्यालय में अंदर नीलामी चल रही है। वहीं बाहर एडीएम के नेतृत्व में पूरी प्रशासनिक टीम सुरक्षा व्यवस्था में लगी हुई है। सुबह करीब 10:30 बजे शक्कर फैक्ट्री की कृषि भूमि की नीलामी प्रकिया शुरू हुई। कारखाने की जमीन को खरीदने के लिए पांच खरीददारों ने 5 लाख की राशि जमा की है
