मुख्य समाचार
ग्वालियर बेटी करना चाहती थी प्रेम विवाह पिता को नहीं था मंजूर उतारा मौत के घाट 18 जनवरी को था मृतका का विवाह
ग्वालियर में आया ऑनर किलिंग का मामला सामने, युवती करना चाहती थी अपनी पसंद से विवाह पिता ने की हत्या, 18 जनवरी को होना था मृतका का विवाह। ग्वालियर में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। जहां पिता ने भतीजे के साथ मिलकर अपनी ही बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी। 18 जनवरी को मृतका की शादी थी। हत्या के बाद भी हत्या आरोपी पिता हाथ में कट्टा लहराता रहा है। जबकि पिस्टल लेकर चचेरा भाई भाग गया। पुलिस ने किसी तरह उसे पकड़ लिया। मृतक युवती ने दो दिन पहले एक वीडियो पुलिस अधिकारियो को भेज सोशल मीडिया पर वायरल किया था जिसमें उसने कहा था कि वहां किसी ओर युवक से प्रेम करती है।लेकिन पिता उसकी मर्जी के बगैर कहीं ओर शादी करना चाहते है। वहीं पुलिस ने पिता और भतीजे के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।
