मुख्य समाचार
बड़ी ख़बर – फिलहाल नही जलेगा पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड कचरा – मुख्यमंत्री
पीथमपुर घटना पर CM डॉ. मोहन ने संज्ञान, यूनियन कार्बाइड के कचरे के निष्पादन को लेकर देर रात बुलाई बैठक, कहा- HC को कठिनाइयों से कराया जाएगा अवगत! तब तक कचरा यथावत रखा रहेगा । जनता के भरी विरोध से सरकार को यह फैसला लेना पड़ा, मामला ट्रेडिंग होकर इंटरनेशनल न्यूज बन चुका है ।
