मुख्य समाचार
मुरैना सीएसी और बीएसी को कलेक्टर के निर्देश स्कूल के जर्जर भवन शीघ्र नष्ट करायें
मुरैना, कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने जिले के समस्त सीएसी और बीएसी को निर्देश दिये कि पिछली बैठक में 101 विद्यालयों के भवन जर्जर हालत में बताये गये थे जिनमें से 56 भवन तुड़वायें गये हैं, 45 शेष अभी भी बने हुए हैं उन भवनों को तत्काल तुड़वाया जाये। उन्होंने कहा कि अगली बैठक में मुझे शेष तोड़ने वाले भवनों की जानकारी मिल जाना चाहिये। उन्होंने कहा कि सीएसी और बीएसी नियमित विद्यालयों का भ्रमण करें। स्कूल समय से खुलें और समय पर बंद होने चाहिए। मेरे द्वारा अब स्कूलों का नियमित निरीक्षण किया जाएगा। ये निर्देश उन्होंने शिक्षा विभाग की बैठक के दौरान डीपीसी, बीए, बीआरसी को दिये। बैठक में डीपीसी श्री हरीश तिवारी, संबंधित खण्ड स्तर के अधिकारी उपस्थित थे।
