मुख्य समाचार
मुरैना तेज़ रफ़्तार डंपर ने कार में मारी टक्कर बेटे की मौत मां घायल
मुरैना, तेज़ रफ़्तार डंपर ने कार में टक्कर मार दी जिसमें कार सवार युवक देव भदोरिया पुत्र सुनील भदौरिया उम्र 21 वर्ष की मौत हो गई यह हादसा भटपुरा से कैलारस की ओर जाते समय हुआ है युवक चक सिकरौदा का रहने बाला था
