मुख्य समाचार
मुरैना पुलिस कांस्टेबल ने की ईमानदारी की मिसाल पेश एसबीआई एटीएम में मिले केश को बैंक मैनेजर को केश किया सुपुर्द
मुरैना, पुलिस विभाग में पदस्थ कांस्टेबल जितेंद्र सिंह तोमर जो कि 2 बटालियन ग्वालियर में एसएएफ में पदस्थ हैं वह वर्तमान में पुलिस लाईन मुरैना में पदस्थ हैं जितेंद्र सिंह तोमर दिनांक 24.11.24 को कोर्ट तिराहे स्थित एसबीआई एटीएम में केश निकालने गये वहां जाकर देखा की मशीन में पहले से ही 10000 हजार केश निकला पड़ा है कांस्टेबल जितेंद्र सिंह तोमर ने तुरंत राधिका पैलेस स्थित एसबीआई बैंक मैनेजर को सभी जानकारी दी और 10000 हजार रुपए बैंक मैनेजर को सुपुर्द उनके इस कार्य की सब ओर प्रशंसा हो रही है बता दें कांस्टेबल जितेंद्र सिंह तोमर मुरैना एसपी रह चुके शैलेन्द्र सिंह चौहान के गनर भी रह चुके हैं अपनी निष्ठा ईमानदारी से उन्होंने विभाग में एक अलग छवि बनाई है
