मुख्य समाचार
रोजगार कैम्प का आयोजन 22 नवम्बर को अम्बाह में
मुरैना, मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला प्रबंधक श्री वीरेश सिंह भदौरिया ने समस्त विकासखण्ड प्रबंधकों को निर्देशित किया है कि 22 नवम्बर से 29 नवम्बर, 2024 तक प्रातः 10ः30 से सायं 05 बजे तक ब्लॉक वार रोजगार कैम्प का आयोजन किया जाये। निर्देशों के तहत 22 नवम्बर को ब्लॉक अम्बाह में प्रातः 10ः30 से सायं 05 बजे तक रोजगार कैम्प का आयोजन किया जायेगा। रोजगार कैम्प में एस.आई.एस. सिक्योरिटी सर्विस लिमिटेड कंपनी सिंगरौली, नोमेक्स कंपनी सबलगढ़ मुरैना, आईशर एकेडमी शिवपुरी और क्रिस्फी कंपनी ग्वालियर द्वारा शिक्षित युवा बेरोजगारों का चयन किया जायेगा। रोजगार कैम्प में कक्षा 10वीं, 12वीं, उच्च कुशल एवं आईटीआई डिप्लोमा अनिवार्य है। इसी प्रकार 25 नवम्बर को जौरा में, 26 नवम्बर कैलारस, 27 नवम्बर सबलगढ़, 28 नवम्बर पहाडगढ़ और 29 नवम्बर, 2024 को मुरैना ब्लॉक में रोजगार कैम्प का आयोजन किया जायेगा।
