मुख्य समाचार
मुरैना नगर निगम सभापति राधारमण डंडोतिया को सांड ने मारी टक्कर दोनों पैरों में आई चोंट
मुरैना, शहर में आवारा गोवंश का आतंक है आयदिन राहगीरों को गोवंश से परेशानी का सामना करना पड़ता है राह चलते लोगों पर सांड हमला कर देते हैं ना जाने कितने लोगों को सांड ने घायल कर दिया बीते रोज नगर निगम सभापति राधारमण डंडौतिया शाम करीब 7 बजे बाइक से सीताराम गली में वार्ड भ्रमण कर रहे थे। इसी दौरान सामने से दौड़ते हुए आए तीन सांड में से एक ने सभापित को टक्कर मार दी। वह बाइक सिहत जमीन पर गिर गए और उनके दोनों पैरों में चोट लग गई। सभापति ने तत्काल निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जगदीश टैगोर को फोन कर सांड पकड़ने को कहा। इसके बाद सोमवार को निगम अमले ने 8 सांडों को पकड़कर देवरी गोशाला पहुंचाया। सड़कों पर आए दिन गोवंश लोगों को घायल कर रहे हैं।
