मुख्य समाचार
मुरैना तेज़ रफ़्तार कार ने वृद्धा को मारी टक्कर मौत।
मुरैना के बानमोर में अपने नाती के साथ एसबीआई किर्लोस्क सेंटर से पेंशन के पैसे निकाल कर अपने घर खड़कपुर भर्राड जा रही एक 75 वर्षीय वृद्धा वैजयंती बाई को सड़क पार करते समय एक कार चालक द्वारा टक्कर मार दी जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।बिदित हुआ है कि मृतिका वैजयंती बाई अपने नाती पवन के साथ अपनी वृद्धा पेंशन के पैसे निकालने के लिए एसबीआई क्लॉक सेंटर पर आई हुई थी पैसे निकालकर वह सड़क पार कर अपने घर खड़कपुर भर्राड जा रही थी कि ग्वालियर से मुरैना की ओर जा रही एमपी 07 जैड एन 3517 के कार चालक ने उसमें पीछे से चक्कर मार दी जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। टक्कर देने के बाद कार चालक कार लेकर भाग गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश को पीएम के लिए भेज दिया है।
