मुख्य समाचार
त्यौहारों को ध्यान में रखकर खाद्य पदार्थों में मिलावट के खिलाफ मुहिम हुई तेज।
खाद्य पदार्थों में मिलावट पर अंकुश लगाने के लिये चलाई जा रही मुहिम त्यौहारों को ध्यान में रखकर और तेज कर दी गई है। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने खाद्य सुरक्षा प्रशासन की टीम को शहर के सभी इलाकों और जिले के कस्बों में लगातार खाद्य पदार्थों के नमूने लेकर जाँच कराने के निर्देश दिए हैं। प्राप्त सूचना के आधार पर विक्की फैक्ट्ररी तिराहा पहुंच कर संदिग्ध व्यक्ति के पास मावा की आठ डलियॉ रखी पायी गयी। जिस पर टीम के खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री बृजेश शिरोमणि ने ऑटो ड्राइवर ओमप्रकाश राठौर ने पूछताछ करने पर उसने बताया इस मावा को मोर बाजार से लाकर महाकाल टेवल्स की बस में लोडिंग करने के लिये लाया गया है और इसके मालिक संजू जैन और देवानंद को बुलवा रहा । करीब समय एक घंटे तक इंतजार करने पर भी दोनो मावा मालिक ना आने पर मावा से भरे ऑटो कोे कलैक्टेट परिसर पर लाया गया । जहॉ ऑटो ड्राइवर से पुनः मालिक को बुलावाया गया जिस पर मावा मालिक संजू जैन उपस्थित हुआ जिससे पूछताछ करने पर बताया कि इन आठ डलियॉ में पॉच डलियॉ खुद की और शेष तीन डलियॉ देवानंद की है सभी डलियॉ को मोर बाजार ग्वालियर से लाकर महाकाल टैवल्स के जरिये जबलपुर भेजा जाना था। खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री बृजेश शिरोमणि ने मावा मालिक संजू जैन से मावा का नमूना लिया और देवानन्द के ना आने पर ऑटो ड्राइवर ओमप्रकाश राठौर से भी मावा का नमूना लिया शेष मावा को जिसका कुल वजन 320 किग्रा और कीमत 64000 रूपये को नियमानुसार जप्त किया गया । लिये गये दोनो मावा के नमूनों को जॉच वास्ते फूड लैब भोपाल को भेजे जावेगे। जॉच रिपोर्ट प्राप्त होने पर अग्रिम कार्यवाही की जावेगी।
