मुख्य समाचार
मुरैना जिले में चोर लूटेरे गैंग सक्रिय आयदिन घट रही है घटनाएं कर्मचारी से बंदूक की नौक पर 32000 हजार लूटे।
मुरैना के मिरघान क्षेत्र में एक व्यापारी के कुछ कर्मचारियों के साथ बंदूक धारी पांच बदमाशों ने मारपीट कर दी। उसके बाद उनके कब्जे से 32000 रुपए छुड़ा लिए। इस घटना के बाद लुटे पिटे कर्मचारी मुरैना की कोतवाली थाने पहुंचे वहां से उनसे यह कहकर वापस कर दिया गया कि मामला दिमनी थाने का है। उसके बाद वे लोग दिमनी। थाने पहुंचे। वहां जाकर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। यह घटना मंगलवार देर रात की है। बता दें कि, मुरैना शहर के पारले बिस्किट के डिस्ट्रीब्यूटर कामेश अग्रवाल निवासी नैनागढ़ रोड के कर्मचारी जिनके नाम शैलेंद्र उमरिया, संदीप माहोर तथा भोला खड़ियाहार कस्बे में माल बेचने गए थे। वहां से लौटते समय रात हो गई थी। रास्ते मिरघान तथा सेरेमती नगर के बीच बंदूकधारी पांच बदमाशों ने उनकी कार को रोक लिया। उन्होंने उनके ड्राइवर के साथ मारपीट की तथा उसके बाद उनके पास माल बेच कर रखे 32000 हजार रुपए लूट लिए। उसके बाद वह वहां से कोतवाली थाने आए जहां से उनको दिमनी थाने के लिए भेज दिया गया।
