ब्रेकिंग
गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा नवविवाहिता के साथ रेप कर हत्या, कमरे में निवस्त्र मिली लाश, जेठ पर आरोप कमरे में निवस्त्र मिली लाश,...
मुख्य समाचार

फसल क्षति को छोड़कर शेष सर्वे संबंधित कार्य पूर्ण, अति शीघ्र प्रकरण तैयार कर मुआवजा राशि का भुगतान किया जाए- विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर

मुरैना जिले में अति वर्षा एवं बाढ़ के कारण उत्पन्न परिस्थतियों का जिला प्रशासन द्वारा सर्वे पूर्ण कर लिया गया है। शेष सर्वे से संबंधित प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद जल्द प्रकरण तैयार कर मुआवजा राशि का भुगतान शीघ्र किया जाए। यह निर्देश विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कलेक्ट्रेट सभागार मुरैना में बैठक के दौरान अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर कलेक्टर श्री अंकित अस्थान, पुलिस अधीक्षक श्री समीर सौरभ, वन मंडल अधिकारी श्री स्वरूप दीक्षित, पूर्व मंत्री श्री रघुराज कंसाना, सीईओ जिला पंचायत डॉक्टर इच्छित गढ़पाले , अपर कलेक्टर श्री सी बी प्रसाद सहित संबंधित विभागों के जिला अधिकारी एवं अंबाह जौरा एवं सवलगढ के एसडीएम गूगल मीट से जुड़े हुए थे। विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि अति वर्षा एवं बाढ़ के कारण जिले में 8 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है।61 पशु हानि हुई है एवं 468 मकान- दुकानों की आंशिक एवं पूर्ण रूप से क्षति हुई हैं। इसके अलावा जिले में तीन स्थानों पर राहत शिविर भी लगाए गए हैं । उनमें लगभग 300 व्यक्तियों को रुकने से लेकर भोजन, आदि का प्रबंध किया गया है । विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने अधिकारियों को कड़े शब्दों में निर्देश दिए कि फसल का पानी सूखने के बाद फसल सर्वे कार्य प्रारंभ कर दिया जाए ।जो सर्वे कार्य पूर्ण हो चुका है ,उसके प्रकरण तैयार कर मुआवजा राशि का वितरण शीघ्र कराया जाए । इस कार्य में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। श्री तोमर ने कहा कि निर्माण विभागों में अभी भी कई प्रकरण ऐसे होगे जहाँ पुल-पुलिया से आवागमन में काफ़ी परेशानी होती होगी। वहां के प्रस्ताव तैयार किए जायें। बैठक में विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर ने कहा कि परीक्षा गांव में समान परेशानी देखी गई हैं। उसका भी प्रस्ताव तैयार कर कलेक्टर के अनुमोदन पश्चात् शीघ्र भेजा जाये।बैठक में विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर ने एसडीएम अम्बाह, जौरा और सबलगढ़ से भी संबंधित तहसीलों में अतिवर्षा से उत्पन्न हुई समस्याओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली। कलेक्टर ने श्री अंकित अस्थाना ने जानकारी दी कि जिले में खाद्यान्न संबंधित दिक़्क़त नहीं है । रात कैंप में सभी तरह के जरूरी प्रबंध किए गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button