मुख्य समाचार
राजगढ़ महिला कांस्टेबल बनी काल एएसआई को कुचलकर मार डाला ।
राजगढ़, महिला कॉन्स्टेबल ने एक एएसआई को ही कुचलकर मार डाला, जिसमें उसका साथ उसके बॉयफ्रेंड ने भी दिया मामला मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले से सामने आया है खबरों के मुताबिक ब्यावरा के आगरा मुंबई हाइवे पर रिलायंस पेट्रोल पम्प के समीप तेज रफ्तार कार ने बाइक से जा रहे एसआई दीपांकर गौतम को टक्कर मार दी और दूर तक घसीटते ले गई कुछ देर बाद गंभीर हालत में एएसआई को सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई जिस महिला कॉन्स्टेबल पल्लवी सोलंकी ने टक्कर मारी वह पचोर थाने में पदस्थ है और उसके बॉयफ्रेंड का नाम करण ठाकुर बताया जा रहा है, जो कि पुलिसिया हिरासत में हैं खबरो के मुताबिक घटना को अंजाम देने के बाद लेडी कॉन्स्टेबल खुद अपने बॉयफ्रेंड ठाकुर को थाने लेकर पहुंची और कहा कि हमने ही एएसआई को मारा है बताते हैं कि एसआई ने हादसे से पहले दोस्त को फोन कर कहा था कि मुझे बचा लो, ये दोनों मुझे मार डालेंगे खबर की मीडियाई पुष्टि राजगढ़ एसपी आदित्य मिश्रा और एडिशनल एसपी आलोक कुमार शर्मा ने की और वे घटना स्थल ब्यावरा भी पहुंचे फिलहाल पुलिसिया छानबीन जारी है
