मुख्य समाचार
मुरैना शहर में चोर गिरोह सक्रिय लगातार हो रही चोरी पान मसाला व्यापारी के स्कूटर में टक्कर मारकर दिनदहाड़े लूटे साढ़े आठ लाख रूपए।
मुरैना, चोरों ने पुलिस प्रशासन का भय बिल्कुल नहीं रहा दिनदहाड़े पान मसाला व्यापारी राजेंद्र प्रसाद मित्तल से साढ़े आठ लाख की लूट कर ले गये जिसका विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है शहर के राजश्री पान मसाला व्यापारी राजेंद्र प्रसाद मित्तल दुकान से बैंक में रुपए जमा करने जा रहा थे इसी दौरान मुरैना शहर की माधौपुरा पुलिया के पास नाला नंबर एक पर तीन बदमाश बाइक से आए और उन्होंने स्कूटर में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही व्यापारी स्कूटर समेत गिर गया। व्यापारी के गिरने के बाद एक बदमाश, व्यापारी के साढ़े आठ लाख रुपए से भरा बैग लूट कर ले गये वापस व्यापारी जैसे तैसे अपने को संभालता है जब तक तीनो लूटेरे वहां से फरार हो जाते हैं। कोतवाली थाना पुलिस ने आरोपी लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना शुक्रवार दोपहर की है।
