मुख्य समाचार
सिंगरौली वन विभाग में पदस्थ वनरक्षक शीतल सिंह की पिकअप से कुचलकर हत्या।
सिंगरौली में सब्जी खरीदने के विवाद के बाद वनरक्षक शीतल सिंह की बेरहमी से हत्या कर दी गई। आरोपी ने वनरक्षक को पिकअप से ठोकर 900 मीटर तक घसीटा फिर कुचलकर हत्या कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। यह पूरी घटना चितरंगी के बनिया नाल दरबारी के पास घटित हुई. बताया जा रहा है आरोपी कमलेश साकेत और वनरक्षक के बीच सब्जी के भाव को लेकर विवाद हो गया था. विवाद के बाद आरोपी घात लगाकर बैठा था और जैसे ही मौका मिला वैसे ही वनरक्षक की जान ले ली।
