मुख्य समाचार
मुरैना दुर्गादास पार्क में राठौर समाज ने मनाई जयंती।
मुरैना आज राठौर समाज के आराध्य वीर शिरोमणि राष्ट्रवीर श्री दुर्गादास राठौर जी की जयंती संपूर्ण भारत बर्ष में बड़े ही धूमधाम से मनाई गई इसी क्रम में मुरैना राठौर समाज की दोनों इकाईयों के पदाधिकारियों की उपस्थिति में दुर्गादास पार्क के अध्यक्ष श्री सोवरन सिंह राठौर जी के नेतृत्व में मनाई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पिछड़ा वर्ग के कद्दावर युवा नेता एवं पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के जिलाध्यक्ष श्री राजेश राठौर जी ने समाज के वरिष्ठ समाजसेवियों के साथ पार्क में ध्वजारोहण एवं प्रतिमा पर माल्यार्पण कर धूमधाम से मनाई कार्यक्रम को संबोधित करते हुये वीर शिरोमणि महान योद्धा राष्ट्रवीर श्री दुर्गादास राठौर जी के चरित्र चित्रण में जीवनी का उदाहरण देते हुये कहा कि आज समाज सेवा निस्वार्थ होकर करने के लिये हमें आगे आने की जरूरत हैं अगर हमारे अंदर एक दूसरे के प्रति समर्पण का भाव है तो निसंदेह हम आने वालीं पीढ़ियों के लिये एक उदाहरण प्रस्तुत करने में सफल होंगे देश और धर्म हमेशा त्याग और बलिदान मांगता है हमें गर्व है कि हम उस कुल के गौरव राष्ट्रवीर दुर्गादास जी की 386 वी जयंती मना रहे हैं जिनका जीवन त्याग और बलिदान से ओतप्रोत है संपूर्ण भारतवासियों को इस मौके पर बहुत सारी शुभकामनाएं एवं बधाई दी इस अवसर पर दुर्गादास राठौर पार्क इस्लाम पुरा में मुख्य रूप से उपस्थित रहे राठौर समाज जन कल्याणकारी समिति के जिलाध्यक्ष श्री रामजीलाल राठौर,सुरेश राठौर (पठान पुरा), रमेश राठौर, महेश राठौर, गोपाल राठौर, कार्यकारी जिलाध्यक्ष श्री रामधन राठौर,महेश रजक जी, देशराज वर्मा जी, निरंजन राठौर, विशंभर राठौर, सौरभ राठौर, राकेश राठौर, राम सिंह राठौर, संजीव राठौर, पूर्व पार्षद दिलीप राठौर, पार्षद हरिओम राठौर, श्रीराम राठौर, रामचरण राठौर, रोशन राठौर, रामनिवास राठौर सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे!
