मुख्य समाचार
मुरैना कुऐ मे गिरे गौवंश को गौ सेवक कालो गुर्जर ने जान जोखिम मे डालकर सुरक्षित बाहर निकाला। गौ सांसद रूद्र प्रताप सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
मुरैना:- थाना स्टेशन रोड़ के अंतर्गत नगर निगम के वार्ड क्र.43 शिवलाल का पुरा जाटव मोहल्ला मे एक गौवंश कुए मे गिर गया जिसकी जानकारी गौ सांसद रुद्रप्रताप सिंह को स्थानीय निवासी जतिन सेमिल ने दी जानकारी मिलते ही गौसेवक रुद्रप्रताप सिंह, मोहित प्रजापति, राहुल राठौर मौके पर पहुंचे तो देखा कुआ काफी गहरा था और उसमे पानी भरा हुआ था और गौवंश पानी मे डूब रहा था फिर गाँव के लोग भी वहाँ इकठ्ठे हो गए तभी नरेंद्र गुर्जर ने बताया कि कुए मे पानी की मोटर डली हुई है हमने पानी भरने के लिए मोटर चालू कि तो पानी गंदा आ रहा था फिर कुए मे देखा तो उसमे गौवंश पड़ा हुआ था फिर गौसेवको ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी नगर निगम को सूचना दी लेकिन कोई नही आया गाँव के लोग कुए मे घुसने के लिए राजी नही हुए फिर गाँव के ही गौसेवक कालो गुर्जर कुए मे घुसे और जान जोखिम मे डालकर कड़ी मशक्कत करके गौवंश को बांधा और स्थानीय लोगो के सहयोग से गौवंश को ऊपर खींच लिया गौवंश के कुए मे गिरने से चोट आ गयी थी जिसका गौसेवको ने प्राथमिक उपचार किया । आए दिन खुले कुओं मे गिरकर गोवंश व अन्य बेसहारा जानवर चोटिल हो रहे है लेकिन प्रशासन मोन है कुछ दिन पूर्व भी फाटक बाहार वार्ड क्र.24 मे एक श्वान कुए मे गिर गया था जिसे निकालने गौसेवक सुदामा कुशवाह कुए मे घुसे लेकिन बेहोश हो गए थे फिर अगले ही दिन तबियत ज्यादा बिगड़ गयी फिर मथुरा भर्ती रहे जहाँ उनका उपचार चला लेकिन फिर भी उस कुए को अभी तक बंद नही कराया गया
