मुख्य समाचार
मध्य प्रदेश में तीन गांवों के नाम बदले
भोपाल, मध्यप्रदेश में इन गांवों के नाम बदल दिए गये है जबलपुर जिले के कुंडम गांव का नाम बदलकर 'कुण्डेश्वर धाम' रख दिया है सतना के गांव 'कूंची' का नाम बदलकर 'चंदनगढ़' और रामपुर बघेलान के कुड़िया का नाम बदलकर 'कर्णपुर' कर दिया है। इसको लेकर राज्य शासन ने अधिसूचना भी जारी की है।
