मुख्य समाचार
मुरैना करंट लगने से युवक की मौत।
मुरैना शहर के तुस्सीपुरा में रहने वाले रिक्शा चालक को घर में कूलर से करंट लग गया। जिससे उसकी मौत हो गई। परिवार के लोग युवक को जिला अस्पताल से ग्वालियर ले गए वहां भी मृत घोषित कर दिया तो परिजन शव लेकर स्टेशन रोड थाने पहुंचे। पुलिस ने मौत से जुड़े कारणों की जांच शुरू कर दी है। मंगलवार आशीष खाना खाने बैठा तभी आशीष का शरीर कूलर के संपर्क में आने से करंट लगा और बेहोश हो गया। परिजन उसे जिला अस्पताल ले आए यहां उसे मृत घोषित कर दिया। परिजन को संतुष्टि नहीं हुई तो आशीष को ग्वालियर ले जाने लगे। अस्पताल पुलिस चौकी ने रोकने का प्रयास किया लेकिन वे नहीं माने। ग्वालियर में भी डॉक्टर ने आशीष को मृत बताया उसके बाद परिजन शव को वापस मुरैना लाकर स्टेशन रोड थाने पहुंचे जहां मर्ग कायम किया गया। उसके बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया पुलिस मामले की जांच कर रही है। आशीष की दो छोटी-छोटी बेटियां हैं।
