मुख्य समाचार
पवित्र तीर्थ सिद्ध क्षेत्र कटाव धाम में गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाया जायेगा भक्तों से की पधारने की अपील।
पवित्र तीर्थ सिद्ध जबलपुर। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी पवित्र सिद्ध क्षेत्र कटाव धाम में गुरु पूर्णिमा महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है, महामंडलेश्वर स्वामी श्री श्री 1008 श्री सियावबल्लभ वेदांती जी के देश के कोने कोने से भक्तों का आने का सिलसिला 20 जुलाई से आना शुरू हो गया है।तय कार्यक्रम के अनुसार सबसे पहले गुरू महाराज की शोभायात्रा निकाली जाएगी उसके बाद 11 बजे से गुरू पूजन कार्यक्रम आरंभ होगा जो देर रात तक चलेगा।साथ ही सीताराम नाम संकीर्तन होगा।दोपहर 1 बजे से भंडारा चलेगा। सभी भक्तों से अपील है कि वह सपरिवार गुरूदेव के पूजन में शरीक होकर अपने जीवन को सफल बनाएं। अपील करने वाले भक्तों में मुरैना से श्री रघुराज सिंह सिकरवार, रघुनाथ सिंह, हरनारायण सिंह, अशोक सिंह, रवीन्द्र सिंह सिकरवार पत्रकार, धर्मेंद्र सिंह सिकरवार "सीताराम जी", पत्रकार, श्री गिरजा शंकर सिंह, रामचंद्र सिंह तोमर, श्योपुर से रामकुमार शर्मा, धर्मेंद्र शर्मा पत्रकार, ग्वालियर से श्री रमाशंकर मिश्रा,राजीव सिकरवार पत्रकार, संजीव सिंह सिकरवार, राजेश सिंह सिकरवार, जयकुमार सिंह तोमर, गजेन्द्र सिंह तोमर,शुभम सिंह, शिवप्रताप सिंह,सोनेद्र सिंह, सुरजीत सिंह थाना प्रभारी हिरदेनगर जिला मंडला, जितेन्द्र सिंह चौहान फार्मासिस्ट सी एम एच ओ मुरैना एवं जवलपुर से डा राजेंद्र सोनी, राजेश राय, हेमंत मिश्रा आदि के नाम शामिल हैं।
