मुख्य समाचार
गोवर्धन महाराज की परिक्रमा करके लौट रहे ट्रेक्टर ट्रोली को कंटेनर ने मारी टक्कर दो की मौत 18 घायल।
मुरैना, गोवर्धन की परिक्रमा कर मुरैना वापस लौट रहे श्रृद्धालुओं भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली में मनियां क्षेत्र में रात 12 बजे पीछे से आ रहे कंटेनर ने टक्कर मार दी। एक्सीडेंट में ट्रॉली पलटने से उसमें सवार मां-बेटी की मौत हो गई और 18 लोग जख्मी हुए घायलों को अस्पताल तक पहुंचाने के लिए नेशनल हाईवे की एंबुलेंस उपलब्ध नहीं हो सकीं। जानकारी के मुताबिक, जींगनी के रहने वाले 20 लोग गोवर्धन की परिक्रमा देकर ट्रैक्टर-ट्रॉली से मुरैना वापस लौट रहे थे। बुधवार-गुरुवार की रात 12 बजे पीछे से आए कंटेनर ने ट्रॉली को टक्कर मार दी जिससे ट्रॉली हाईवे किनारे जाकर पलट गई। दुर्घटना में ट्रॉली के नीचे दबने से भूरी देवी 47 पत्नी हरिमोहन निवासी जींगनी व उसकी मां गयाबाई 67 पत्नी गिरवर जाटव धौलपुर के मनियां क्षेत्र के बोथपुरा मोड़ पर बुधवार गुरुवार रात 12 बजे हुआ हादसा, 18 लोग भी हुए घायल निवासी जौरा की मौत हो गई। बेटी भूरी देवी ने घटनास्थल पर दम तोड़ा और उसकी मां गयाबाई की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हुई। दोनों मृतका आपस में मां-बेटी हैं। पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया। थाना प्रभारी मनियां नरेश शर्मा ने बताया कि घटना को लेकर कृष्णा पुत्र हरिमोहन जाटव निवासी जीगनी थाना माता बसैया ने मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि यह सभी लोग गोवर्धन की परिक्रमा के लिए गए थे। जहां से वापस होते समय बोथपुरा मोड पर एक कंटेनर ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। जिसमें उसकी नानी गयाबाई और माताजी भूरी देवी की मौत हो गई एवं अन्य करीब 18 लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। टक्कर मारने वाला कंटेनर भी क्षतिग्रस्त हुआ। दुर्घटना में ये लोग हुए घायल दुर्घटना में रिंकू पुत्र रामअख्त्यार 32, ज्ञानी पुत्र सियाराम 44, सुमन पत्नी मुकेश 30, आशीष पुत्र बलराम 16, सरोज पुत्र बलराम 40, अनिल पुत्र भीकम सिंह 28, फूलो पत्नी जगदीश 45, अरुण पुत्र लाखन सिंह 18, मुकेश पुत्र जीवाराम 30, रामरती पत्नी सियाराम 55, सौम्या पुत्री मुकेश 5, हिमांशी पुत्री बलराम 3, प्रीति पत्नी बंटी 41, ज्योति पुत्री पातीराम 20, बलराम पुत्र हरिदास 40, वर्षा देवी पत्नी ज्ञान सिंह 35 निवासी जीगनी थाना माता बसैया मुरैना और जनक पुत्र बदलेराम 50 निवासी प्रेम नगर मुरैना घायल हुए हैं। लापरवाही... ये आलम है हाइवे पर इमरजेंसी सुविधाओं का राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-44 पर वाहन चालकों से एनएचएआई की ओर से टोल वसूला जाता है लेकिन सुविधा के नाम पर उन्हें कुछ नहीं मिल रहा है। बुधवार- गुरुवार रात को दुर्घटना के बावजूद मौके पर न तो हाईवे की पेट्रोलिंग की गाड़ी पहुंची और न ही एंबुलेंस। ऐसे मेंउ पुलिस ने स्वयं की गाड़ी से सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल तक उच्च उ पहुंचाया। बता दें कि एनएचएआई की ओर से हाईवे पर एंबुलेंस एवं हाईवे पेट्रोलिंग की सुविधा दी जाती है ऐसे में कहीं भी कोई दुर्घटना होती है तो तत्काल एंबुलेंस की सुविधा मिल सके। लेकिन एनएचएआई के अधिकारियों की ओर से इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
