मुख्य समाचार
मुरैना की देवरी गौ शाला में आयदिन हो रही है गायो की मौत जिम्मेदार मौन।
मुरैना, गाय के नाम पर शासन से जो राशि आती है उसका सीधा सीधा दुरूपयोग हो रहा है गाय पीड़ित हैं कोई सुविधा नहीं मिल बता दें देवरी गोशाला इन दिनों गोवंश के लिए मौतशाला बन गई है। यहां पिछले दस दिन में एक दर्जन से अधिक गोवंश की मौत हो चुकी मुरैना में गोवंश की दुर्दशा हो रही है। यहां स्थानीय प्रशासन व नगर निगम की अनदेखी के चलते गोवंश की आए दिन मौत हो रही है। अभी हाल ही में देवरी गोशाला में गोवंश की मौत का मामला सामने आया है। शहर में विचरण कर रहे गोवंश को पकडकऱ देवरी गोशाला में इसलिए भेजा जाता है कि वहां उनको चारा-पानी मिलेगा और उनका जीवन ठीक से कट सकेगा लेकिन यहां उल्टा हो रहा है। गोपालन तो हो ही रहा है साथ में गोवंश की मौत भी हो रही है। वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण के दौरान खोदे गए गड्ढे और नालियों में फंसकर गोवंश की मौत होने के साथ घायल भी हो रहा है। देवरी गोशाला के वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें गोवंश की मृत व घायल अवस्था में पड़ा दिखाई दे रहा है। मृत गोवंश के अंतिम संस्कार को नहीं बची जमीन अगर किसी संगठन ने आवाज नहीं उठाई तो इसी तरह रोजाना गोवंश की मौत होती रहेगी और जिम्मेदार आंख पर पट्टी बांधी बैठे रहेंगे।
