मुख्य समाचार
मुरैना करंट लगने से युवक की मौत।
मुरैना के बागचीनी थानाक्षेत्र के इस्लामपुरा चेना गांव में युवक की करंट लगने से मौत हो गई घटना मंगलवार की है इस्लामपुरा चेना गांव का रहने वाला रसीद खां (35) पुत्र सुल्तान खां गांव में निकल रहे ताजियों को देख रहा था। वह अपने भाई के घर के दरवाजे पर पड़े टीन शेड के नीचे खड़ा था। लोहे के पिलर (खंभे) को पकड़े हुए था। खंभे में बिजली का तार टूटने से करंट आ गया। इससे वह करंट की चपेट में आ गया। घायल अवस्था में युवक को परिजन जिला अस्पताल मुरैना लेकर आए। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दियाइस मामले में मर्ग कायम कर लिया है। कहती है पुलिस युवक अपने भाई के घर के दरवाजे पर खड़ा ताजिये का जुलूस देख रहा था। उसी समय टीन शेड के खंभे में करंट आने से वह उसकी चपेट में आया है।
